Nail Polish लगाना हमेशा से ही महिलाओं को पसंद होता है. इसलिए अकसर वे बहुत सारी नेल पॉलिश खरीद तो लेती हैं, लेकिन कई बार उन्हें यूज नहीं करने के कारण या फिर उसका ढक्कन खुला रहने के कारण ये सूख जाती हैं. दरअसल, नेल पॉलिश सूखने के कई कारण हैं, जो अकसर महिलाओं को पता नहीं होते. ऐसे में नेल पॉलिश सूखने पर महिलाएं इन्हें फेंक देती हैं, जबकि इन्हें फिर से ठीक किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी सूखी हुई नेल पॉलिश को फिर से ठीक कर सकती हैं.

गर्म पानी कर देगा कमाल 

एक चौड़े बर्तन में पानी को गुनगुना गर्म करें और सूखी हुई Nail Polish की शीशी को इसमें रख दें. करीब 20 मिनट बाद शीशी को बाहर निकाल लें. अब इसे दोनों हथेलियों के बीच रखकर अच्छे से रगड़ें, इसके बाद तैयार है आपकी नेल पॉलिश लगाने के लिए. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

थिनर से होगी परेशानी हल

सूखी हुई नेल पॉलिश को ठीक करने का सबसे आसान और सटीक तरीका है थिनर. Nail Polish की शीशी में जरूरत के अनुसार थिनर की कुछ बूंदें डाल दें. इसके बाद शीशी को अच्छे से शेक करें. बस पांच मिनट में आपकी नेल पेंट पहले जैसी हो जाएगी. इसका कलर भी फ्रेश हो जाएगा.

धूप में रख दें

अगर आप बिना मेहनत के ही सूखी हुई नेल पॉलिश को ठीक करना चाहती हैं, तो इसकी शीशी को तेज धूप में रख दें. करीब 15 से 20 मिनट बाद आप इसे उठा लें. अब शीशी को अच्छे से हिलाएं. आप पाएंगी कि Nail Polish में जमे थक्के एकदम ठीक हो जाएंगे.

ट्रांसपेरेंट नेल पेंट करें यूज

अगर आपकी नेल पॉलिश सूखने लगी है तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट आपके बड़े काम का है. इसे आप दो तरीके से यूज कर सकती हैं. पहले आप अपनी सूखी हुई नेल पॉलिश नाखून पर अप्लाई करें और इसके ऊपर ट्रांसपेरेंट Nail Polish लगा लें. आपको शाइन भी ज्यादा मिलेगी और आपकी सूखी हुई नेल पेंट काम भी आ जाएगी. इसके अलावा आप अपनी सूखी हुई नेल पॉलिश में ट्रांसपेरेंट नेल पेंट मिला सकती हैं. फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इससे आपकी नेल पॉलिश का कलर जरूर थोड़ा सा लाइट हो जाएगा, लेकिन उसका टेक्सचर अच्छा हो जाएगा. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

जानिए कैसे सूखने से बचाएं नेल पॉलिश

  1. सबसे जरूरी है इस बात का ध्यान रखना कि आप Nail Polish कहां स्टोर कर रही हैं. कई महिलाएं नेल पॉलिश को फ्रिज में रखती हैं, जिससे वह लंबी चले. लेकिन यह गलत है. इससे नेल पॉलिश जम जाती है. इसलिए नेल पॉलिश हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही रखें. सबसे सही तरीका है कि आप इन्हें एक बॉक्स में रखें.
  2. जब भी आप नेल पॉलिश लगाएं तो पंखा बंद कर दें. क्योंकि जब भी हम नेल पॉलिश का ब्रश यूज करते हैं तो शीशी खुली रहती है और हवा के संपर्क में आने से वह सूखने लगती है. नेल पॉलिश यूज करने के बाद भी इसका कैप अच्छे से बंद करें.
  3. अक्सर महिलाएं अपने हर कॉस्मेटिक की एक्सपायरी डेट चेक करती हैं, लेकिन नेल पॉलिश की डेट देखना भूल जाती हैं. वे नेल पॉलिश को सालों साल यूज करने की कोशिश करती हैं, लेकिन ऐसा करना भी गलत है. किसी भी नेल पॉलिश को करीब दो साल बाद फेंक देना चाहिए.