क्या आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं? क्या कई तरह के नुस्खे आजमाने के बाद भी आपका बाल झड़ना कम नहीं हुआ है? अगर हां, तो सबसे पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर कराएं. दरअसल, बाल झड़ने के पीछे न सिर्फ प्रदूषण या फिर खानपान में कमी होती है, बल्कि कई बार कुछ बीमारियों की वजह से भी हमारे बाल झड़ने लग जाते हैं. इसलिए आपको समय पर मेडिकल चेकअप कराना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं किन बीमारियों की वजह से झड़ सकते हैं हमारे बाल.
थायरायड समस्याएं
थायराइड एक हार्मोन संबंधी परेशानी है, जो बाल झड़ने के प्रमुख कारणों में से एक बो सकती है. थायराइड दो तरह के होते हैं, जिसमें हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म. इन दोनों ही तरह के थायराइड से जूझ रहे मरीजों के बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं. इसलिए अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं, तो अपना ब्लड टेस्ट जरूर कराएं. ताकि आपको सही कारण पता चल सके और आप समय पर इसका इलाज करा सकें. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …
एलोपेसिया एरियाटा डिसीज
एलोपेसिया एरियाटा से जूझ रहे मरीजों के भी बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं. यह बालों के झड़ने का एक मेडिकल टर्म है. एलोपेसिया एरीटा एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोम छिद्रों पर हमला करती है और उन्हें नष्ट कर देती है, जिससे नए बालों का विकास रुक जाता है. इस ऑटोइम्यून स्थिति के परिणामस्वरूप हमारे बाल काफी ज्यादा पतले हो जाते हैं. अगर आपको बाल झड़ने की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति की जांच जरूर कराएं.
शारीरिक आघात
अगर आप किसी तरह की गंभीर शारीरिक ट्रॉमा से गुजर रहे हैं, तो इस स्थिति में बालों का विकास काफी ज्यादा रुक जाता है. इसके परिणाम स्वरूप आपके बाल काफी ज्यादा झड़ने लग जाते हैं और बाल काफी ज्यादा पतले हो जाते हैं. अगर आप किसी तरह की दुर्घटना, सर्जरी, बर्निंग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में बालों का झड़ना सामान्य है. ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से परामर्श की जरूरत होती है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …
तनाव
बालों का झड़ना अत्यधिक तनाव के कारण हो सकता है. दरअसल, जब आप काफी ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो शरीर में कई तरह के हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में बालों का झड़ना काफी ज्यादा सामान्य है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल न झड़े तो सबसे पहले अपने बढ़ते तनाव को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक