ऑनलाइन होने वाले स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन छोटी-छोटी गलतियों के कारण भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में खुद को सेफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है. खासकर, स्मार्टफोन खो जाने की स्थिति में फाइनेंशियल फ्रॉड से बचना एक मुश्किल टास्क है. लेकिन अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो तुरंत यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए.
गूगल पे यूपीआई ऐसे करें ब्लॉक
गूगल पे भारत में यूपीआई आईडी के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपकी गूगल पे पर यूपीआई आईडी बनी होती है. तो इसे ब्लॉक करने के लिए आप किसी दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होता है. या गूगल पे कस्टमर केयर नंबर होता है. यहां कस्टमर केयर से बात करके आपको पूरे मामले के बारे में जानकारी देनी होती है.
और इसके बाद अपने अकाउंट से जुड़ी सभी डिटेल देनी होती है. कस्टमर केयर अधिकारी आपकी आइडेंटिटी कंफर्म करने के बाद आपकी गूगल पे आईडी को ब्लॉक कर देता है. आप चाहे तो जिस नंबर से आपका गूगल से अकाउंट बना है उसे नंबर को दोबारा हासिल करने के बाद ऑनलाइन खुद से भी गूगल पे अकाउंट की डिटेल्स डिलीट कर सकते हैं.
फोन पे से इस तरह हटाएं UPI ID
अगर आप फोन पे पर यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो वहां से उसे हटाने के लिए आपको 02268727374 या 08068727374 नंबर पर काम करना होगा. इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी को मामले की पूरी जानकारी देनी होगी. आपकी डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद अधिकारी आपकी फोन पे से यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा.
पेटीएम से UPI आईडी को इस तरह से हटाएं
अगर आप पेटीएम में यूपीआई आईडी को चलाते हैं तो वहां से उसे रिमूव करने के लिए 01204456456 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना पड़ेगा. इसके अलावा आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर आप 24 X 7 हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स दे सकते हैं. इसमें आपको फोन खोने की पुलिस रिपोर्ट भी देनी होगी. इसके बाद आपके पीटीएम अकाउंट को टेंपरेरी ब्लॉक कर दिया जाएगा.