लखनऊ. प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग के विभागाध्यक्ष बनाए गए हैं.
प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. वे आज यानी 1 दिसंबर से ही कार्यभार संभालेंगे.

सुनील चौधरी 1989 बैच के आईएफएस अफसर हैं. अभी तक वे वन निगम के एमडी के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद उन्हें नई जिम्मदारी मिली है.

बता दें कि इससे पहले इस पद पर सुधीर कुमार शर्मा तैनात थे. इनकी सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर सुनील चौधरी को नियुक्त किया गया है.