रायपुर. वन विभाग में बड़े पैमाने पर IFS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें एडिशनल पीसीसीएफ (Additional PCCF) से लेकर सीसीएफ (CCF), सीएफ (CF), बड़े पैमाने पर डीएफओ (DFO) का नाम शामिल है.

1989 बैच के अपर प्रधान मुख्य संरक्षक संजय कुमार ओझा को छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था रायपुर ट्रांसफर किया गया है. वहीं गरियाबंद डीएफओ मयंका अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले का डीएफओ बनाया गया है. इसके अलावा शमा फारूकी को मुंगेली डीएफओ बनाया गया है. इसके अलावा अन्य कई DFO बदले गए हैं. देखिए पूरी लिस्ट-