रायपुर- राजधानी में अपराधियों के बुलंद हौसलों पर लगाम लगाने पुलिस सख्ती बरतने की तैयारी में है. रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने आज सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर दो टूक कह दिया है कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए. दरअसल बीते महीनों में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए-दिन चाकूबाजी की घटनाओं पर डीजीपी डी एम अवस्थी ने भी नाराजगी जाहिर की थी. इस नाराजगी के बीच डीजीपी की थाना प्रभारियों के साथ बैठक होने की खबर थी, लेकिन सीएम हाउस में हुई आपात बैठक में शामिल होने की वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हुए.
आईजी आनंद छाबड़ा ने थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कीमत में घटना नहीं घटनी चाहिए. अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा किया जाए. घटनाओं पर रोक लगाई जाए, जिससे आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़े. बैठक के बाद आईजी ने कहा कि घटनाओं की समीक्षा किए जाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. शहर में जितनी भी चाकूबाजी की घटनाएं हुई है, उस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपराधियों को धर दबोचा है. बावजूद इसके घटनाएं घट रही है, तो यह चिंता की बात है. ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए रणनीति बनाई गई है. हमने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. आनंद छाबड़ा ने कहा कि त्योहार की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के भी निर्देश हैं. सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.