बिलासपुर। बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता का बिलासपुर शहर की पुलिसिंग और थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा और शहर के नगर पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान थाने में अनियमितताएं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, और कारवाई किए जाने की चेतावनी दी. इसके साथ ही  निरीक्षण के दौरान सिविल ड्रेस में रहे पुलिस कर्मियों की क्लास लगाई. पुलिस कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा में रहने की सख्त हिदायत दी गई.

 

निरीक्षण के दौरान तार भार थाने में साफ-सफाई को लेकर आईजी ने  नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.  इसके अलावा मोपका तिराहे के पास तैनात पुलिस जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करते देख उनकी तारीफ भी की.

निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा​ निर्देश

  •  इस दौरान शहर के सरकंडा और तारबाहर थाना का निरीक्षण आवश्यक दिशा​ निर्देश दिया गया.
  • साथ ही साफ—सफाई एवं सुरक्षा संबधी निर्देश दिया गया.
  •  थानों की संवेदन संवेदना एवं महिला डेस्क सभी संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
  •  दोनों थाने के द्वारा संधारित किए जा रहे रजिस्टर एवं संरक्षित माल खानों के संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
  •  निरीक्षण के दौरान मिले पुलिस कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा में रहने की हिदायत दी.
  •  दोनों थाना की नव निर्माण भवन का भी निरीक्षण किया.
  •  सुनसान क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष निगाह रखकर पेट्रोलिंग करने की हिदायतें दी.
  •  थानों में अकारण रखे गए माल की नष्टी एवं निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
  • सभी कर्मचारियों से मिलकर ड्यूटी में आने वाली समस्याओं से भी अवगत हुए.
  • आगामी नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में भी दिए आवश्यक निर्देश.

देश के आउटर इलाकों में जिस तरह से ज्यादातर वारदातें सामने आ रही है उसको देखते हुए अाई जी ने ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं.