सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी काफी गंभीर है. बुधवार को बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक सीमा धनवार में दौरा किया. इस दौरान जिले के एसपी तिलक राम कोसीमा व वाड्रफनगर अनुभाग के एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल भी मौजूद रहे.

आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस जवानों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष धनराशि देकर सम्मानित करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य व जिम्मेदारियों से विमुख देखा गया उस पर कार्यवाही भी की जाएगी. और अच्छा कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

प्रादेशिक सीमा धनवार पर लगे जांच नाका पर पुलिस जवानों को उन्होंने विशेष एहतियात बरतने की समझाइश दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यहां प्रवेश न कर सके.