रायपुर. राजधानी रायपुर में शिकायतों का निराकरण करने के लिए आई दीपांशु काबरा ने आईजी रायपुर के नाम से ट्विटर अकाउंट लॉंच किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग सीधे पुलिस से संपर्क कर पाएंगे. किसी भी प्रकार की शिकायत पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इस पर जानकारी भी हासिल कर सकते है. इसे हैंडल करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाया गया है जो ट्विटर अकाउंट को 24 घंटे हैंडल करेगी.

आई दीपांशु काबरा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि आम लोग पुलिस की इस ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जुड़कर पुलिस से रुबरु हो. किसी भी तरह की शिकायत आती है तो उसे 24 घंटे के अंदर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर रेंज के सभी जिलों के लोग इससे जुड़ सकते हैं. साथ ही आई जी को जिलों के लोग शिकायत से अवगत करा सकते है.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को लेकर कोई भी इंफॉर्मेशन और शिकायत हो तो @igraipur ट्विटर के माध्यम से दे सकते हैं. साथ ही इसी @igraipur अकाउंट से जुड़ सकते है. जो कि 24 घंटे मोनिटर होते रहेगा.

ये हैं प्रमुख उद्देश्य 

  •  रायपुर रेंज में ज्यादातर शहरी क्षेत्र शामिल है जहां लोग ज्यादा जागरूक हैं इन सभी क्षेत्रों में इंटरनेट की उपलब्धता है साथ ही लोग सोशल मीडिया का अधिकतर प्रयोग करते हैं.
  • सोशल मीडिया के जरिए बिना किसी अवरोध के पुलिस और जनता एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. इसमें रायपुर रेंज अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की शिकायतें पहुंच सकते हैं.
  • पुलिस सेवा मदद के लिए टोल फ्री नंबर पर सूचित कर सकते हैं अथवा ऐसी बात जो आप सीधे आईजी तक पहुंचाना चाहते हैं उसको #IGRAIPUR , #RAIPUR POLICE या ट्विटर पर बता सकते हैं.
  • वर्तमान में सोशल मीडिया से जुड़ने का सशक्त माध्यम है खासकर Twitter में हैशटैग का उपयोग कर आप अपनी बात संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं. इसलिए Twitter का चुनाव किया गया है.
  • Twitter में आईजी रायपुर दीपांशु काबरा आप के संपर्क से जुड़े रहेंगे. किसी भी समय @igraipur पर रायपुर रेंज के लोग अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं.