Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक वारदात से उस समय दहल उठी, जब बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोपाल खेमका के हत्या की यह खबर जैसे ही फैली, इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे प्रशासन को भी कटघरे में ला खड़ा कर दिया है।

घटना के बाद अब पुलिस ने तेजी से कार्रवाई का दावा किया है। वहीं, इस हत्याकांड को लेकर आईजी जितेंद्र राणा ने बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले IG जितेंद्र राणा?

आईजी जितेंद्र राणा ने कहा, “बहुत जल्द हम लोग इस मामले का खुलासा कर देंगे। घटना के बाद से ही अनुसंधान जारी है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है उनके बारे में भी जानकारी मिल गई है और जिन्होंने घटना को अंजाम दिलवाया है, उनकी पहचान भी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा, “हत्या की वजह का भी हमें पता चल गया है। हम लोग लगातार कार्रवाई में लगे हुए हैं और जल्द ही सारा सच सामने लाया जाएगा।”

दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

गांधी मैदान थाना की पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर आईजी ने कहा, “यह बात मेरे संज्ञान में आई है। मैंने एसएसपी को निर्देश दिया है कि मामले की पूरी जानकारी लें और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।”

SSP कार्तिकेय ने क्या कहा?

एसएसपी कार्तिकेय ने कहा, “हम लोग इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। जहां तक थाना पुलिस के देर से पहुंचने की बात है, तो उस पर भी जांच की जा रही है। घायल गोपाल खेमका को कंकड़बाग स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां कंकड़बाग थाना और गांधी मैदान थाना दोनों की पुलिस पहुंची थी। हमारी जानकारी के मुताबिक गांधी मैदान थाना की पुलिस पहले मौके पर पहुंची थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “फिलहाल, हत्याकांड में जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई के लिए अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी।”

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: गोपाल खेमका के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, लगाया यह बड़ा आरोप, कहा- बिहार में तब तक ऐसा ही चलता रहेगा