रायपुर. बिलासपुर संभाग में आईजी प्रदीप गुप्ता ने ट्रैफिक सिपाहियों के लिए संवेदना दिखाई है. आईजी ने सड़कों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को पॉल्यूशन मास्क का वितरण किया. तकनीकी आधार पर बने मास्क से ट्रैफिक सिपाही प्रदूषण से बचेंगे और इनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर नही पड़ेगा.
आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ये मास्क स्पेशल तकनीक और केमिकल से बने हैं. इस का उपयोग ट्रैफिक सिपाहियों के अलावा सभी के लिए है. चुकि ट्रैफिक सिपाही सड़कों पर रहते हैं, इसलिए इसका वितरण प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. फिर आगे भी इसका वितरण किया जाएगा. रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर सहित पूरे संभाग के ट्रैफिक सिपाहियों को इसका वितरण किया जाएगा. खास कर रायगढ़ जैसी जगह के ट्रैफिक पुलिस के लिए ये बेहद उपयोगी होगा.