रायपुर। पूर्व सरकार के समय पुलिस की छवि एक संगठित गिरोह, षड्यंत्रकर्ता और वसूली के लिए कुख्यात थी. हमारी सरकार ने इस छवि को बदला है. मैं इसके लिए गृह विभाग को बधाई देना चाहता हूं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में कही.

राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में चल रही बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ तमाम पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं. बैठक में रमन सिंह के पिछले 10 सालों के कामकाज व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर भी विशेष चर्चा की जा रही है. इसके साथ नक्सल समस्या पर भी चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने देने के लिए एसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए. इसके साथ ही प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित  होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक और अराजक तत्व प्रदेशव्यापी करने की चेष्टा कर रहे हैं. सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना आसूचना तंत्र विकसित करें, क्योंकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है.