नई दिल्ली . दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने वर्ष 2023 के लिए सूची जारी की है. इसमें आईजीआई एयरपोर्ट 10वें स्थान पर रहा है.
दुनियाभर में विमान से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या वर्ष 2023 में 850 करोड़ रही, जो कोरोना से पूर्व होने वाली यात्राओं का 93.8 फीसदी है. रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी घरेलू विमानों की तरह तेजी से बढ़ी हैं. एसीआई के निदेशक जनरल लुईस की तरफ से बताया गया कि कई वर्षों से अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट लगातार यात्रियों की संख्या में नंबर 1 पर बना हुआ है. वर्ष 2023 में यहां से 10.47 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है. 2 नबंर पर दुबई एयरपोर्ट रहा है जहां से 8.7 करोड़ यात्रियों ने वर्ष 2023 में सफर किया है. वर्ष 2022 में दुबई एयरपोर्ट 4 स्थान पर था.
इस सूची में टोक्यो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 5वे नंबर पर रहा . 2022 में जो 16वें पायदान पर था. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट ने 10वां स्थान पाया है. आईजीआई एयरपोर्ट 2019 में 17वं पायदान पर था. वर्ष 2023 में आईजीआई एयरपोर्ट से 7.22 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है.