IGIMS Patna student death पटना/कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
बिहार के सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस में (IGIMS Patna student death)एक छात्र की मौत के बाद लोगों की नाराजगी सामने आई है। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज यानी आईजीआईएमएस में आज सुबह छात्रों ने जमकर हंगामा किया वजह आईजीएमएस में मेडिकल छात्र अभिनव पांडे (IGIMS Patna student studying died during treatment) की मौत। अभिनव पांडे (IGIMS Patna studentabhinav panday death) सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स थे। छात्रों का आरोप है कि समय पर बेड नहीं मिलने के कारण मेडिकल छात्र इलाज नहीं हुई है और उनकी मौत हुई है।

कैंपस के अंदर बवाल…

आरोप है कि आईजीएमएस प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही की है। मेडिकल छात्र लगातार कैंपस के अंदर बवाल करते नजर आ रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मेडिकल छात्रों का साफ-साफ कहना है कि अस्पताल प्रशासन के लापरवाही के कारण ही अभिनव पांडे की जान गई है। मेडिकल के छात्र आईजीएमएस डायरेक्टर कक्ष के बाहर जमे हुए हैं। बड़ी संख्या में पटना पुलिस भी वहां पर मौजूद है और मेडिकल के छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है। मेडिकल के छात्र धरने पर बैठकर लगातार आईजीएमएस अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल आईजीएमएस के अंदर शास्त्री नगर और एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौजूद है।

अस्पताल में बेड रिजर्व हो की मांग

मेडिकल छात्र आईजीएमएस के डायरेक्टर से बात करना चाहते है और आपातकाल में मेडिकल छात्र का अस्पताल में बेड रिजर्व हो इसकी मांग कर रहे है। अब देखने यह है की स्टूडेंट्स की मांग को लेकर अस्पताल प्रशासन क्या कर रही है फिलहाल मृतक का परिजन भी पहुंच गए है उनसे भी अस्पताल प्रशासन के लोग बात कर रहे है।

ये है मामला

एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र अभिनव पांडे पटना के ही हड़ताली मोड़ के पास एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। घायल होने की जानकारी जब छात्र अभिनव पांडे के दोस्तों को लगी तो वें इलाज के लिए छात्र अभिनव पांडे को आईजीआईएमएस पहुंचे थे। दोस्तों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बेड़ देने से मना कर दिया। इस कारण इलाज में देरी हो गई और एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र अभिनव पांडे की मौत हो गई।