कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में एक बार फिर डॉक्टर ने एक सफलता के माध्यम से नया कीर्तिमान हासिल किया है।आईजीआईएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने नवादा निवासी 56 वर्षीय मरीज का सफल इलाज कर मरीज को बीमारी से मुक्ति दिलाई है। मरीज पिछले तीन महीनों से मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे और उचित उपचार न मिलने के कारण रोग उन्नत अवस्था में पहुंच गया था। अंततः उन्होंने आईजीआईएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ. शशि सिंह पवार से परामर्श लिया जहां उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया।

दो अलग-अलग अंगों में कैंसर की पुष्टि

जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मरीज के बाएं मैक्सिला (ऊपरी जबड़ा)में कैंसर के साथ-साथ दाहिने गुर्दे में भी एक अलग प्रकार का कैंसर विकसित हो गया है। बायोप्सी से दोनों अंगों में दो भिन्न प्रकार के कैंसर की पुष्टि हुई। ये दोनों ही अत्यंत जटिल और जानलेवा माने जाते हैं।

एक ही चरण में सर्जरी का निर्णय

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. शशि पवार और उनकी टीम ने दोनों कैंसर का एक ही चरण में ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। लगभग चार घंटे तक चली इस सर्जरी में जबड़े के कैंसर के लिए जटिल प्लास्टिक सर्जरी भी शामिल थी। पूरा ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और मरीज अब स्वस्थ हैं।

मेडिकल टीम का योगदान

सर्जरी में विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार, रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. सुधीर, डॉ. प्रभजोत, डॉ. हार्दिक, डॉ. बी. शर्मा तथा निश्चेतना विभाग से डॉ. पी.के. दुबे और डॉ. अनन्तु की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नर्सिंग से सिस्टर मंजुला तथा ब्रदर शैलेश और सचिन ने सहयोग किया।