सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. प्रदेशभर के हजारों शिक्षक आज शनिवार को राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब में प्रदर्शन करेंगे. ये शिक्षक अपनी वरिष्ठता बहाली कर पदोन्नति देने की एक सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले हैं.

शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा कि राज्यभर में ऐसे शिक्षकों की कुल संख्या 27000 है, जो अपने सरकारी सेवा के दौरान कभी न कभी स्थानांतरण करवाए हैं. राज्य सरकार इन्हें इनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता न देकर स्थानांतरण तिथि से वरिष्ठता दे रही है, जिसके कारण अब इनकी पदोन्नति कभी होगी ही नहीं.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन से जा टकराई बाइक, मौके पर 4 लोगों की मौत… 

बता दें कि पदोन्नति नहीं होने से राज्यभर के 27000 स्थानांतरित शिक्षक प्रदेश सरकार से काफी नाराज है, वरिष्ठता बहाली की मांग को लेकर राज्यभर के प्रभावित शिक्षक पिछले 1 महीने से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, विधायकों और सत्तापक्ष के समस्त जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन आज तक सिर्फ और सिर्फ आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला है. शिक्षकों ने मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…

यह हड़ताल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी. धरना प्रदर्शन की सूचना शासन प्रशासन को पहले ही दी जा चुकी है. बुधवार को प्रशासन ने संघ के प्रतिनिधियों को हड़ताल की मौखिक अनुमति दे दी है, हालांकि लिखित अनुमति पर कोरोना के कारण अभी प्रतिबंध है.