भोपाल। IGNTU Food Poisoning: अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में 60 छात्राओं के बीमार होने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सवाल किया है कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

उमंग सिंघार ने घटना को बताया चिंताजनक

उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर लिखा, “अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में 60 छात्राओं के बीमार होने की घटना बेहद चिंताजनक है। यह पहली बार नहीं है। लगातार विश्वविद्यालय से अव्यवस्थाओं और खराब सुविधाओं की खबरें आती रहती हैं।”

आदिवासी छात्राओं के लिए बने विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी क्यों?

उमंग सिंघार ने आगे लिखा, “आदिवासी छात्रों के लिए बनाए गए इस विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं तक की कमी क्यों? क्या बीजेपी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं? छात्रों की शिक्षा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

IGNTU में फूड पॉइजनिंग: 60 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 6 की हालत गंभीर, प्रबंधन पर मामला छिपाने का आरोप

यह है पूरा मामला 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में भोजन के दौरान छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। छात्र विश्वविद्यालय के मेन्स हॉस्टल में भोजन कर रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसमें कई छात्रों को पेट में तेज दर्द, तो कुछ को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 60 से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H