बिलासपुर. रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज कार्यालय स्तर पर आज वर्चुअली ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम में कुल 26 पुलिस कर्मचारियों ने समस्याएं बताईं. इनमें से कई कर्मचारियों ने स्थानांतरण की गुजारिश की.
बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जनरल परेड के बाद सीधे ऑनलाइन जुड़कर अपनी समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत की. इस ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में सरकंडा में पदस्थ आरक्षक हितेश जोशी ने अपने 4 माह के बच्चे की लीवर टांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायता की गुजारिश की. आईजी ने जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
वर्चुअली ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में जिला बिलासपुर से 7, जिला रायगढ़ से 3, जिला जांजगीर-चांपा से 3, जिला कोरबा से 5, जिला मुंगेली से 3 और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 5 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए, जिनकी समस्याएं सुनी गई. एक प्रधान आरक्षक, 2 आरक्षकों व अन्य 12 पुलिस कर्मियों ने अपने ही जिले में स्थानांतरण की गुजारिश की, इस पर आईजी डांगी ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें