
IIFA 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2025) अवॉर्ड्स का 25वां सिल्वर जुबली संस्करण इस बार 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस मेजा इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं।
शाहिद कपूर, नोरा फतेही, श्रेया घोषाल, मीका सिंह, करिश्मा तन्ना और निमरत कौर शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान भी शनिवार को यहां आएंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।

महिला दिवस पर होगा विशेष सत्र
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर IIFA द्वारा ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ पर एक खास संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक मंच साझा करेंगी। यह इवेंट होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में होगा, जिसे IIFA वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान संचालित करेंगी।
रेखा, करीना, करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी होंगे शामिल
IIFA के इस ऐतिहासिक 25वें संस्करण में रेखा, करीना कपूर, करण जौहर और कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज भी शिरकत करेंगे। खासतौर पर रेखा की मौजूदगी इसे और यादगार बनाएगी, क्योंकि वह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं।
डिजिटल अवॉर्ड्स और ग्रैंड फिनाले
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 मार्च को होगा, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे।
वहीं, 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले होगा, जिसकी मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे। इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।
आमेर महल में IIFA का शूट
IIFA के लिए जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल में भी खास शूटिंग की गई। इस दौरान नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी ने यहां कुछ खास सीन शूट किए, जहां उन पर फूल बरसाए गए।
IIFA 2025 की थीम: ‘Silver Is The New Gold’
IIFA 2025 की थीम ‘Silver Is The New Gold’ रखी गई है, जो इसके 25 सालों के शानदार सफर को दर्शाती है। जयपुर इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहां बॉलीवुड के सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- 10 March Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानिए आपका दिन कैसा रहेगा …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का विष्णु रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग