![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक पर एक छात्रा का परीक्षा परिणाम अवैध रूप से चार साल तक रोके रखने के लिए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया गया कि छात्रा 2018-2020 बैच की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की छात्रा थी. उसने संस्थान के एक छात्र और एक अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. हालांकि, आंतरिक शिकायत समिति ने शिकायत को झूठा पाया और संस्थान ने छात्रा को छठे सेमेस्टर को दोहराने और माफी मांगने का आदेश दिया. संस्थान ने छात्रा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया.
हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद पाया कि आदेश कानून के अधिकार के बिना पारित किया गया था, जिससे छात्रा का करियर खतरे में पड़ गया. हाईकोर्ट ने छात्रा का परीक्षा परिणाम और डिग्री जल्द जारी करने का आदेश दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/Punjab-and-Haryana-High-Court.webp)
ये है पूरा मामला
याचिकाकर्ता आईआईएम रोहतक की 2018-2020 बैच की छात्रा थी, जो पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम कर रही थी. कोर्स दो साल का था जिसमें छह तिमाही शामिल थीं. छठी तिमाही के दौरान, छात्रा ने निदेशक से एक अन्य छात्र और कुछ अधिकारियों द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. मामला आंतरिक शिकायत समिति और पुलिस को जांच के लिए भेजा गया.
पुलिस और समिति दोनों ने शिकायत को झूठा पाया. इसके बाद, संस्थान ने छात्रा को छठी तिमाही दोहराने और माफी मांगने का आदेश दिया. सजा के आदेश के बाद, छात्रा का छठी तिमाही का परिणाम घोषित नहीं किया गया.
चार साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी छात्रा अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाई और न ही किसी नौकरी के लिए आवेदन कर पाई. हाईकोर्ट ने पाया कि संस्थान द्वारा आरोपित पत्र अवैध और गलत था, जिससे छात्रा का करियर बर्बाद हो गया.
- खनिज संपदा में आत्मनिर्भरता बनाए रखने रखने सीएस ने दिए निर्देश, Critical Mineral के अनुसंधान के लिए राज्य सरकार और IIT रुड़की के बीच हुई चर्चा
- MP Board Exam 2025: अब 90% से अधिक अंक वाले परीक्षार्थियों का दोबारा होगा मूल्यांकन, शून्य से एक नंबर वालों की भी होगी जांच, जानें शिक्षा विभाग का नया फॉर्मूला
- Bihar News: सांसद प्रियंका गांधी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- ऑपरेशन नारकोस : एक्सप्रेस ट्रेन में गांजे की तस्करी, गोंदिया आरपीएफ ने बरामद किया 1,64,480 रुपये का मादक पदार्थ
- आस्था का अद्भुत नजाराः माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानिए कितने लोग अब तक कर चुके हैं स्नान…