IIT BHU Case. वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़िता ने विवेचना अधिकारी और मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में बताया कि उसके साथ घटना वाली रात तीन लोगों ने बहुत ही बर्बर तरीके से यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की बयान के बाद गैंगरेप के तहत दो धाराएं और बढ़ा दी गई हैं. घटना के आठ दिन भी जाने के बाद भी आरोपियों की अभी तक कोई भी पुख्ता तौर पर पहचान नहीं हो पाई है.

IIT BHU की बीटेक की छात्रा के साथ 1 नवंबर की रात डेढ़ बजे कर्मन बीर बाबा मंदिर से कुछ दूर बाइक सवार तीन युवकों ने अभद्रता की थी. छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया था. छात्रा ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी छुआ था. इसके साथ ही उसे जबरन निर्वस्त्र कर बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी. छात्रा के बयान के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) और 509 को भी शामिल किया. मुकदमे की विवेचना जारी है.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : IIT परिसर में छात्रा के उतरवाए कपड़े, फिर किया घटिया काम, बनाया अश्लील Video, मचा बवाल

हालांकि, वारदात के सात दिन पहले बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर सकी है. इसे लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं में गुस्सा है. बुधवार को दुष्कर्मियों को पकड़ने की मांग करते हुए आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया. सुबह 10 बजे से वो आईआईटी के डायरेक्टर ऑफिस के बाहर चुपचाप बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जब 4 बजे के बाद कोई मिलने नहीं आया तो कैम्पस में रैली निकाली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक