रुड़की. पीएचडी की छात्रा से आईआईटी परिसर में जूस की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने झांसा देकर हजारों की ठगी कर ली. छात्रा ने अपनी रकम वापस मांगी तो देने से इन्कार कर दिया. छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है.
पीड़ित के अनुसार श्रीनगर, जम्मू कश्मीर निवासी एक छात्रा आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रही है. वह आईआईटी परिसर में एक हॉस्टल में रहती है. छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हॉस्टल परिसर में ही कृष्णानगर निवासी एक युवक ने एक साल पहले जूस की दुकान कर रखी थी. युवक से उसकी मुलाकात हो गई. युवक ने विश्वास में लेकर किसी काम के लिए उससे 65 हजार रुपये ले लिए और कुछ दिन बाद देने की बात कही.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS और अफसरों का तबादला
इसके बाद छात्रा ने कुछ दिन बाद अपनी रकम वापस मांगी तो वह बहानेबाजी करने लगा. कुछ दिन पहले युवक की दुकान का टेंडर खत्म हो गया तो वह छोड़कर चला गया. आरोप है कि छात्रा ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल कर अपनी रकम वापस देने की बात कही. इस पर युवक ने इन्कार कर दिया और छात्रा का नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. वहीं, छात्रा के शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.