शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली विश्व स्तरीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कहा- तबलीगी इस्तेमाल अनुशासन की मिसाल और संदेश भी राजनीतिक है। वहीं बीजेपी ने कहा-धर्म छिपाने का नहीं बताने का होता है जहां छुपाया जाता है वहां गड़बड़ होता है।

भाजपा की कार्यशैली के कारण अविश्वास का माहौल

डॉक्टर विक्रम चौधरी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- भाजपा की कार्यशैली के कारण अविश्वास का माहौल बना है। देखिए इंदौर में विश्व स्तरीय मैच हो रहे हैं। वहां सब कुछ इंतेजामत होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। सीधा-सीधा शरीर पर हाथ डाल रहे हैं। यदि हमारे साधु संत इन बातों से डरे हैं तो यह भाजपा की विफलता है। दूसरी बात यह है इज़्तिमा जमात को अन्यथा नजर से देखने की आवश्यकता नहीं है। बहुत ही अनुशासित एक कार्यक्रम होता है और हम आज से नहीं सालों से इसको देखते हुए आ रहे हैं।

आज तक प्रदीप मिश्रा पर कोई कार्रवाई हुई ?

अब प्रदीप मिश्रा का मामला देख लीजिए, कुछ हजारों लोगों की भगदड़ होती है और प्लास्टिक के रुद्राक्ष पाने के लिए भगदड़ में लोग मर जाते हैं। क्या आज तक प्रदीप मिश्रा पर कोई कार्रवाई हुई। तबलीगी जमात गलत नहीं है कहीं कोई देश विरोधी गतिविधि हो रही है कि नहीं, हो रही है तो यह तो सरकार की जिम्मेदारी है, यहां साधु संत सलाह दे रहे हैं। बीजेपी कथित तौर पर यह हिंदू हृदय की सरकार है तो फिर इन साधु संतों को आप विश्वास में नहीं ले रहे, कुल मिलाकर यह सिर्फ मजहबी सियासत की चाल है।

EXCLUSIVE: BHOPAL में तब्लीगी इज्तिमा, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 40 देशों से जमा होंगे लाखों मुसलमान, 

हर चीज आप पब्लिक डोमेन में रखिए

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बृजगोपाल लोया ने कहा- कांग्रेस पार्टी को भी यह समझना पड़ेगा कि यदि हम जगत कल्याण की बात कर रहे हैं यदि तबलीगी जमात के लोग यह कहते हैं कि हम विश्व बंधुत्व के लिए दुआ मांगने एकत्रित हुए हैं तो उसमें छुपाने का क्या, हर चीज आप पब्लिक डोमेन में रखिए। यदि कोई साधु संत कथा कर रहा है, प्रवचन कर रहा है, महाकुंभ है या अन्य आयोजन तो वहां कुछ छिपाने का नहीं होता। छुपाया केवल झूठ को जाता है सत्य को छुपाने की आवश्यकता नहीं है। जब हम रिकॉर्डिंग के लिए तैयार तो वह क्यों नहीं।

रिकॉर्डिंग होने दीजिए, क्या दिक्कत

मुझे लगता है कि जो हमारे मुस्लिम धर्म गुरु है उनको इस पर विचार करना चाहिए कि यदि छुपाने का कुछ नहीं है तो फिर उसकी रिकॉर्डिंग होने दीजिए, क्या दिक्कत है। रही बात कांग्रेस के भगदड़ वाली तो यह भी मैं स्पष्ट कर दूं कि भगदड़ कई बार ऐसी जांच हुई है और उसमें यह तथ्य भी आए हैं कि किस तरह राष्ट्र विरोधी सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी ताकतों का भी हाथ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H