एलईडी से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आईकेआईओ लाइटिंग के आईपीओ (IPO of IKIO Lighting) में आज सब्सक्रिप्शन का पहला दिन है. इस इश्यू को पहले दिन निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली. अब तक इसे 1.20 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसे कुल 1,80,76,604 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि ऑफर पर 1,52,24,074 शेयर हैं.

आंकड़ों के मुताबिक इस आईपीओ में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. यह पहले ही एंकर निवेशकों से 181.95 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इस इश्यू में निवेशक 8 जून तक निवेश कर सकेंगे.

किस कैटेगरी में कितना रिस्पॉन्स मिला

इस आईपीओ को पहले दिन अब तक 1.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का शेयर 29 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

जबकि, खुदरा निवेशकों के हिस्से को 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 10 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं.

ग्रे मार्केट का हाल

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे हैं. गैर-सूचीबद्ध बाजार में इश्यू इस समय 108 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार, निवेशकों को 37.89 प्रतिशत का लाभ होने की संभावना है. इसके शेयरों की लिस्टिंग 393 रुपए के भाव पर हो सकती है. कल इश्यू 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.

आईपीओ ​​विवरण

प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर ऑफर फॉर सेल के तहत 10-10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 10 लाख शेयर बेचेंगे. इश्यू को 270-285 रुपये के प्राइस बैंड और 52 शेयरों के लॉट के साथ तय किया गया है. इसमें से 50% योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.

आईपीओ की सफलता के बाद 13 जून को शेयरों का आवंटन अंतिम होगा और घरेलू एक्सचेंजों एनएसई-बीएसई में लिस्टिंग 16 जून को होगी. कंपनी नए शेयर जारी कर जुटाए गए 50 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करेगी.

इसके अलावा, यह नोएडा में एक नया संयंत्र स्थापित करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Ikeo Solutions में 212.31 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं, आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक हैं.

IKIO Lighting IPO
IKIO Lighting IPO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus