बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पेरेंटिंग को लेकर एक नोट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने इस नोट में अपने बच्चे को लेकर क्या चाहती हैं और क्या नहीं इसका जीक्र किया है.

बता दें कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैन के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पोस्ट में दिख रहा है कि – “लोगों और खासकर बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि क्रूर, दुष्ट, निर्दयी या स्वार्थी होना प्यार करने लायक गुण नहीं हैं और आपको प्यार नहीं मिलेगा. आपको ऐसे लोगों को प्यार का इनाम भी नहीं देना चाहिए. सम्मान और खुशी की तरह प्यार भी कमाना पड़ता है और प्यार के पीछे भागना गलत नहीं है. हमें बस बच्चों को यह सिखाना है कि वे हमारे सकारात्मक गुणों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया के पीछे न भागें, बल्कि उन्हें यह सिखाएं ताकि लोग खुद ही हमारी ओर मुड़ें.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस स्टोरी को कैप्शन में इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने लिखा कि “मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरे बच्चों को लगे कि उन्हें मेरा प्यार कमाना है. यह अब तक का सबसे बुरा एहसास है जो मैंने कभी महसूस किया है. काफी अच्छा नहीं महसूस करना. मैं खुश, स्वस्थ, दयालु बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं. मुझे यकीन है कि सभी माता-पिता ऐसा चाहते हैं. मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगी कि उन्हें पता चले कि उन्हें कितना प्यार किया जाता है. ये निश्चित रूप से मेरा मानना है और मेरी राय है. आप जो चाहें करें.”

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

बता दें कि इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने इसी साल फरवरी में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. एक्ट्रेस ने साल 2023 में माइकल डोलन (Michael Dolan) से शादी किया था. जिसके बाद अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था.