रायपुर– पुलिस ने आज एक शातिर महिला चोर की गिरफ्तारी की है. आरोपी प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम दी थी. पानी मांगने के बहाने वह घर में दाखिल हुई और फिर मिनटों में लाखों के जेवर पार कर दिए. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की गई. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया.

25 फरवरी की रात्रि थाना पंडरी क्षेत्र के अनुपम नगर स्थित मकान में 20 वर्षीय नेहा वर्मा ने नरेंद्र साहू को घर में अकेला पाकर उनसे पानी मांगी, फिर वह मकान में प्रवेश कर ली. इसके बाद नरेंद्र पानी के लिए कमरे से अंदर चला गया. इस दौरान मिनटों में युवती ने आलमारी खोल ली. और लॉकर में रखे सोने का हार, सोने का नेकलेस, चैन, अंगूठी, बाली, चांदी का पायल व 10 नग चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गई.

युवती के अचानक चले जाने के बाद जब नरेंद्र अपने घर के अंदर गया तो देखा कि रूम के अंदर रखी अलमारी में चाभी लगी थी. इस नजारे को देख उसके होश उड़ गए. लॉकर से सारे गहने गायब थे. उन्होंने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट लिखाई. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी नेहा वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से चोरी की सभी सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद किए गए. जब्त गहने की कीमत लगभग 2 लाख 72 हजार 900 रुपए बताई जा रही है. थाना पंडरी में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है.