शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर-भाजपा नेता और एल्डरमैन विजय ताम्रकार के पुत्र पर गुंडागर्दी करने का गंभीर आरोप लगा है.बीती रात विजय ताम्रकार के बेटे गुल्लू ताम्रकार ने कथित रूप से अपने 40-50 सहयोगियों के साथ एक गरीब महिला के मकान पर धावा बोला और वहां पर मकान को तहस-नहस कर सामान बाहर फेंक दिया.इसके अलावा भाजपा नेता के पुत्र और उनके साथियों ने महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. पीड़ित महिला जब रात सरकंडा थाने पहुंची तब पुलिस ने केवल लिखित शिकायत लेकर उसे वापस लौटा दिया.

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद मकान खाली करने को लेकर हुआ है. जबड़ा पारा में चैतराम साहू नामक युवक ने 4 साल पहले सरकंडा में पड़े एक खाली जमीन पर मकान बनाया था.बाद में उसकी मौत हो गई थी. इसी मकान पर कब्जे को लेकर भाजपा नेता के पुत्र और पीड़ित महिला के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है .बावजूद इसके पार्षद पुत्र ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बलपूर्वक मकान खाली कराने की कोशिश की.

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं .ऐसा लगता है कि पुलिस भाजपा के दबंग नेता के प्रभाव में FIR दर्ज करने से आनाकानी कर रही है . हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला की लिखित शिकायत की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.