प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां मुर्गी फॉर्म के आड़ में हथियार और गांजे का कारोबार हो रहा था। दरअसल इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस छापेमारी करने मुर्गी फॉर्म पहुंची। फॉर्म पर पुलिस को पानी टंकी में पानी की जगह अवैध बंदूक, जिंदा कारतूस और गांजा बरामद हुआ।

दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी मुर्गी फॉर्म की आड़ में यहां अवैध हथियारों और गांजा का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध सामान बारामद करने के साथ-साथ एक अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में भेज दिया।

भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद

इस मामले पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाने में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी अखिनी गांव के निवासी आतिफ अफरोज खान अपने मुर्गी फार्म से अवैध गांजा और हथियार का कारोबार हो रहा है, जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई किया गया, जिसमें मुर्गी फार्म के पानी टंकी से तीन अवैध देसी हथियार, और चार जिंदा कारतूस, दो मिस फायर कारतूस, तेरह खाली खोखा एवं 8.12 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं।

तस्कर अतीफ अफरोज खान गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अतीफ अफरोज खान को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, इसके साथ ही पुलिस इसका अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है कि यह हथियारों की तस्करी तो नहीं करता था, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थी SI, महिला से किया सड़क पर किया विवाद, थाने में समझाइश देकर अधिकारियों ने मामला कराया शांत