दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है। थाना सराय रोहिल्ला की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए हथियारों की बड़ी खेप और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई में समन्वित फील्डवर्क, तकनीकी निगरानी, स्थानीय मुखबिरों की सूचना और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) डेटा का इस्तेमाल किया गया। इन इनपुट्स के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया कि 11 और 12 अगस्त 2025 की रात सराय रोहिल्ला थाने में एक महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक लड़के ने उसके भाई शुभम उर्फ लाला पर देसी कट्टे से फायरिंग की। मौके पर मौजूद पड़ोसी ने कट्टा छीन लिया, लेकिन नाबालिग आरोपी वहां से भाग गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि उसने कट्टा अलीगढ़ के रहने वाले विजय उर्फ बंटी से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने अलीगढ़ में छापेमारी कर विजय को गिरफ्तार किया। विजय की निशानदेही पर मथुरा निवासी बिजेंद्र सिंह (61) को पकड़ा गया। उसके मोबाइल से हथियार बनाने के वीडियो भी मिले।
हनवीर उर्फ हन्नू की गिरफ्तारी
बिजेंद्र से पूछताछ में खुलासा हुआ कि असली सप्लायर और हथियार निर्माता हनवीर उर्फ हन्नू है, जो पिछले 15-20 सालों से अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने अलीगढ़ में छापा मारकर हन्नू को भी गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वह अब तक करीब 1200 से ज्यादा अवैध हथियार बेच चुका है और फैक्ट्री की लोकेशन बदल-बदलकर यह धंधा चलाता रहा है।
पुलिस ने छापेमारी में बरामद किया:
6 देसी कट्टे
12 अधबने कट्टे
6 जिंदा कारतूस और 5 खाली कारतूस
250 से ज्यादा कट्टे बनाने का कच्चा माल
हथियार बनाने की मशीनें और औजार (ड्रिल मशीन, ब्लो मशीन, ग्राइंडर, आरी, हथौड़ा आदि)
दिल्ली में बंद होंगे 31 मोहल्ला क्लीनिक, कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के निर्देश
पुलिस की आगे की जांच
सराय रोहिल्ला में नाबालिग द्वारा फायरिंग के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े अवैध हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने लगभग 2 महीने पहले अलीगढ़ के विजय उर्फ बंटी से देसी पिस्तौल खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 खाली और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। जांच के दौरान तकनीकी और स्थानीय क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने 1 सितंबर 2025 को अलीगढ़ के जट्टारी पिशावा रोड स्थित एक खेत में छापेमारी की। वहां दो कमरे बने हुए थे और बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पाया कि हनवीर नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बना रहा था। पुलिस ने मौके से देसी पिस्तौल और कच्चा माल जब्त कर लिया। मामले में संबंधित कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और आगे की जांच जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक