बीडी शर्मा, दमोह। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार हो गया है। बीते कुछ दिनों से शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई थी, जिसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी।
एसपी डीआर तेनीवार के निर्देश पर कोतवाली टीआई सतेंद्र राजपूत ने सक्रियता दिखाई और एक के बाद एक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अपने घर में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चला रहा था, जिसके घर से बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की गई है। इन 13 आरोपियों में एक ऐसा आरोपी भी शामिल है, जिसने इन्हीं आरोपियों में से एक से ने पांच हजार रुपए में पिस्टल गिरवी रखी थी।

एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने लकी रोहित नाम के एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जब उससे कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हिंडोरिया थाना के आवरी बरखेड़ा गांव में भूरा विश्वकर्मा नाम का युवक हथियार बनाता है। पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश दी, तो आरोपी भाग निकला, लेकिन उसके घर से हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई।

इसके अलावा आरोपी लोकेंद्र उर्फ लकी से और पूछताछ की तो उसने बताया कई और लोगों ने हथियार खरीदे हैं। इनमें पुलिस ने अभय यादव, आसिफ कुरेशी, नितिन रैकवार, रत्नेश रैकवार, खिम्मू रैकवार, सार्थक उर्फ घप्पू गुप्ता, अमन सेन, यशपाल रोहित, राकेश रैकवार, शरद वंशवर्ती और देवेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है। केवल अवैध हथियार बनाने वाला आरोपी भूरा विश्वकर्मा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने इनाम देने की घोषणा की है।