नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. आरोपी की पहचान शेख सफीकुल उर्फ सैकुल उर्फ कैता के रूप में हुई है. उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के कई थानों में डकैती, हत्या के प्रयास, आपराधिक हमले और सरकारी अधिकारियों पर गोली चलाने, झपटमारी, घर में सेंधमारी, चोरी आदि के 30 मामले दर्ज हैं.

खुफिया सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि भलस्वा डेयरी इलाके में आरोपी शेख सफीकुल की मौजूदगी के संबंध में एक खूफिया सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम गठित की गई, जिसने आरोपी को भलस्वा डेयरी बस स्टैंड से एक देशी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल है और आज ही वह इलाके के अपने साथियों और अपराधियों को हथियार देने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: योग दिवस पर कुतुब मीनार के आसपास सूर्य की गति का खगोल भौतिकी अध्ययन, लौह स्तंभ पर योग कार्यक्रम

हथियार और कारतूस बरामद

डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आरोपी ने 9 देशी पिस्तौल और .315 बोर और .32 बोर के 14 जिंदा कारतूस से भरा एक बैग छिपाया हुआ था. भलस्वा डेयरी थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.