कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अवैध हथियार तस्कर गैंग के एक सदस्य को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मेला ग्राउंड रोड से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए हथियार तस्कर से क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 देशी पिस्टल और 1 जिंदा राउंड बरामद किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपी सहित तीन बदमाशों को आरोपी बनाया है। गैंग का मास्टरमाइंड खंडवा जेल में बंद है। जबकि तीसरा शख्स हथियारों की डिलीवरी लेने वाला बताया गया है।

100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बिल्डर समेत 7 के खिलाफ FIR: EOW ने की बड़ी कार्रवाई, 23 एकड़ के भूस्वामियों को दिया था झांसा

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि खरगोन और खंडवा से शहर में अवैध हथियार तस्करी के लिए लाए जाते हैं। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को आरोपी की धर पकड़ के लिए लगाया गया। आरोपी खंडवा से हथियारों की खेप लेकर ग्वालियर पहुंचा था। तभी मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के हथियार डिलीवरी देने से पहले मेला ग्राउंड रोड से पकड़ लिया। 

MP BREAKING: कल दोपहर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार! 25-27 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

ग्वालियर क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपी के पास पिट्ठू बैग था। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने 6 देशी पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन कुशवाह बताया है। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

पुलिस के अनुसार हथियार तस्कर गैंग के सदस्यों की संख्या तीन बताई गई है। गैंग का मास्टरमाइंड योगी जनवार खंडवा जेल में बंद है। आरोपी ने बताया कि ग्वालियर में हथियारों की सप्लाई अर्जुन को सोनू पाल को देनी थी। फिलहाल सोनू पाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus