Illegal Bangladeshi Deportation Odisha: केंद्रापड़ा. ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले से एक महिला समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की मदद से उनके देश वापस भेज दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, ये तीनों लोग केंद्रापड़ा जिले के गरापुर गांव में कई सालों से अवैध रूप से रह रहे थे. नवंबर और दिसंबर 2025 में चलाए गए एक विशेष जांच अभियान के दौरान उनकी पहचान की गई.
Also Read This: ओडिशा से दुबई और सिंगापुर की उड़ानें रहेंगी जारी, कैबिनेट ने VGF सपोर्ट को दी मंजूरी

Also Read This: बीजद में हलचल तेज, नवीन पटनायक के घर पहुंचे कलिकेश नारायण सिंहदेव

वापस भेजे गए लोगों की पहचान मुमताज खान (65), इंसान खान (59) और अमीना बीबी (70) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक बताया, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. बाद में जांच में उनकी बांग्लादेशी नागरिकता की पुष्टि हुई.
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ओडिशा पुलिस ने तय सीमा चौकी पर उन्हें BSF के हवाले कर दिया, जहां से उन्हें बांग्लादेश भेजा गया. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई.
इसके साथ ही ओडिशा से अब तक वापस भेजे गए बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में बताया था कि जून 2024 से खुर्दा, कटक, गंजाम, कंधमाल और कोरापुट समेत अन्य जिलों से 49 घुसपैठियों को वापस भेजा जा चुका है.
Also Read This: बरहामपुर सड़क हादसा: हलादियापादर ओवरब्रिज के पास ट्रक ने 3 बाइकों को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


