अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले के रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में अवैध तरीके से सट्टेबाजी का खेल चलता है. यहां से चंद कदमों की दूरी पर जीआरपी थाना भी है. पास में जीआरपी थाना का नया भवन बन रहा है. पर अवैध जुआ का अड्डा चलाने वाले गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि इसकी कानोकान खबर जीआरपी पर तक नहीं पहुंचती है. फलस्वरूप गिरोह के झांसे में आकर ट्रेन से उतरने वाले भोले-भाले यात्री इसका शिकार भी रोजाना होते हैं. शुक्रवार को जुआ खेल चलाने वाले ग्रुप का एक वीडिओ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ, तो बरौनी के रेल डीएसपी गौरव पांडे ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने का दावा किया हैं.
गाढ़ी कमाई लुटा देते हैं यात्री
नाम न छापने के शर्त पर रेलवे से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि जीआरपी का मौन संरक्षण प्राप्त है, तभी तो एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित जीआरपी थाना के पीछे ही दिन के उजाले में तीन तसिया (जुआ) का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है. तीन तसिया ग्रुप के आधा दर्जन से अधिक सदस्य पहले से जुआ खेलने में लगे रहते हैं, जबकि ट्रेनों से उतर कर वहां से गुजरने वाले भोले-भाले यात्री प्रलोभन में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैं.
प्रलोभन में आ जाते है यात्री
एक टेबल पर चादर बिछा कर तीन स्टाइगर (गोल कैरमबोर्ड की गोटी) रख दिया जाता है. जिसमें से एक स्टाइगर में लाल चिन्ह व बांकी दो स्टाइगर को प्लेन रखा जाता है. इसके साथ ही तीन तसिया (जुआ खेलाने) ग्रुप के ही चार सदस्य लाल चिन्ह वाले गोटी पर 5-5 सौ रुपये की बोली लगाते हुए रुपये को रखते हैं और उसी रुपये को डबल करके लौटा दिया जाता है. इसी प्रलोभन में ट्रेन से उतरने वाले यात्री आ जाते हैं कि 500 का एक हजार रुपये मिल रहा है, लेकिन भोले-भाले यात्री का वह 500 रुपया भी डूब जाता है.
कार्रवाई करने का निर्देश जारी
वहीं, रुपये हारने के बाद कुछ यात्री मायूस होकर निकल जाते हैं, तो कुछ यात्री तीन तसिया ग्रुप के साथ अपने रुपये को वापस मांगने में उलझ जाते हैं, लेकिन तीन तसिया ग्रुप की एकजुटता के कारण कुछ यात्रियों को पिटाई खाकर मजबूरन भागना पड़ता है. तीन तसिया( जुआ) का वीडिओ वायरल होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे- रेल सेवा ने कम्प्लेन संख्या ईसीआर/164 को दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में इंटर की परीक्षा केंद्र पर दिखा अजीबोगरीब मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें