हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के नए कप्तान ने अब कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही अवैध धंधों पर भी लगाम लगाने की कवायद शुरु कर दी है। शहर में अर्से से बे-रोकटोक, बेखौफ चल रहे हुक्का बारों पर अब लगातार कार्रवाई शुरु हो गई है।
सिविल लाइन सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने खम्हारडीह स्थित जंगल कैफे में छापामार कार्रवाई की। कैफे में युवाओं को बेखौफ हुक्का पिलाया जाता था, यहां तक कि नाबालिगों तक को परोसा जाता था। मौके से पुलिस ने हुक्का पॉट के साथ ही फ्लेवर इत्यादि जब्त किया है।
इस मामले में पुलिस ने कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिला रहे कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मैनेजर के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
आपको बता दें खम्हरडीह पुलिस ने कल रात भी दबिश देकर कचना फाटक के पास एक निजी मकान में हुक्का पी रहे 11 रईसजादों को पकड़ा था। सभी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।