सुल्तानपुर. सुल्तानपुर जिले में कई अवैध खतना क्लीनिक और सेंटर बिना किसी डर के संचालित हो रहे हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर ये सेंटर खुलेआम बोर्ड लगाकर काम कर रहे हैं. इन मार्गों से जिले के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी गुजरते हैं. स्वास्थ्य विभाग की कथित मिलीभगत से चल रहे इन केंद्रों में झोलाछाप डॉक्टर बिना अनुमति के खतना कर रहे हैं. इससे मरीजों को संक्रमण और अन्य जटिलताओं का खतरा बना रहता है.

सेंटर संचालक अपने बोर्ड पर वर्षों से खतना करने का दावा भी कर रहे हैं. जांच में पता चला है कि सुल्तानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग, गभड़िया, कुड़वार रोड पर करौदिया क्षेत्र और प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर कई अवैध खतना सेंटर चल रहे हैं. प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राधावल्लभ का कहना है कि उनके यहां एक भी खतना सेंटर पंजीकृत नहीं है.

इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग को पीटते हुए शर्म नहीं आई! बहू ने पहले ससुर को लाठी से पीटा, फिर जड़ दिया मुक्का, देखें बर्बरता का VIDEO

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई- सीएमओ

सीएमओ ने कहा कि अवैध सेंटरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सवाल यह है कि पिछले 20 वर्षों से चल रहे इन केंद्रों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.