रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नागमाड़ा, परसोढी में कोयले की अवैध उत्खनन लगातार की जा रही है. तस्करों पर कार्रवाई करने के बाद भी अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

दरअसल, लखनपुर इलाके के गुमगरा, नागमाड़ा परसोड़ी नदी किनारे बड़ी मात्रा में कोयला तस्करों के द्वारा गड्ढे बनाकर धीरे-धीरे बाइक एवं साइकिल व अन्य वाहनों से कोयला निकाल कर तस्करी किया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन इसका भय लोगों में नहीं दिखता, शायद यही वजह है कि बेखौफ होकर बड़े तस्कर ग्रामीणों की मदद से गड्ढे खोदकर बड़ी मात्रा में कोयला का उत्खनन कर रहे हैं. फिर इसे आस-पास के ईंट भट्टे और कोयला डिपो में खपा दिया जाता है.

जिम्मेदार खनिज अधिकारियों के पास इस अवैध कारोबार की सुध लेने की फुर्सत नहीं हैं. नजारा देखकर अधिकारियों की सांठगांठ से उत्खनन करने का कयास लगाया जा रहा है. जब इसकी जानकारी मीडिया को लगी, तब ओपन कास्ट कोयला खदान के करीब पहुंची, तब दर्जनों की संख्या में उत्खनन कर रहे ग्रामीण मौके से भागते नजर आए, अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इन पर क्या कार्रवाई करते हैं.

लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत ने बताया कि अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने उन्होंने कई बार कार्यवाही भी की है और कई ट्रैक्टर जब्त किए है. साथ ही कई क्विंटल अवैध कोयले कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें जब भी इस बात की सूचना मिलती है. वह तत्काल उस पर कार्रवाई करते हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=b_1S4Agkba4[/embedyt]