वीरेंद्र कुमार, नालंदा। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में पार्किंग के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है। नगर परिषद द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों की अनदेखी करते हुए अब सड़कों पर ही चलती गाड़ियों को जबरन रोक कर पैसा वसूला जा रहा है। खासकर गुरुद्वारा के पास यह अवैध वसूली व्यवस्था भयावह रूप ले चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा सड़क हादसा हो सकता है।
जबरन हो रही अवैध वसूली
जानकारी के मुताबिक, कुंड परिसर में लगे वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाना निर्धारित है, लेकिन कुछ निजी तत्वों द्वारा गुरुद्वारा के पास मुख्य सड़क पर ही चलती गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है। यह पूरी प्रक्रिया न केवल अवैध है, बल्कि यातायात को बाधित कर गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रही है।
डीएसपी ने कही जांच की बात
इस मामले को लेकर जब स्थानीय डीएसपी से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगर परिषद राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने इस अवैध वसूली को स्पष्ट रूप से गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी स्थिति में पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही शुल्क वसूली की अनुमति है। यदि कोई सड़क पर शुल्क ले रहा है तो वह पूरी तरह अवैध है और उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
राजगीर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां रोज़ाना देश-विदेश से हजारों सैलानी आते हैं। ऐसे में मुख्य सड़कों पर हो रही यह अवैध वसूली न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि राजगीर की छवि को भी धूमिल कर रही है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने मांग की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
ये भी पढ़ें- जन सुराज के पोस्टर लगे वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें