वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हसनपुर गांव के पास अवैध मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर धान से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक दानापुर-तिलैया EMU ट्रेन से भिड़ गई। जोरदार आवाज के साथ ट्रॉली पटरी किनारे पलट गई। ट्रैक पर बिखरा धान और टूटी ट्रॉली बताते रहे कि चंद सेकंड इधर-उधर होते तो यह मामूली टक्कर एक दिल दहला देने वाली त्रासदी बन सकती थी। गनीमत रही कि घटना में कोई जान नहीं गई वरना इलाके में मातम छा जाता।

कैसे टली बड़ी जानलेवा दुर्घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही EMU ट्रेन हसनपुर के नजदीक पहुंची, उसी समय ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रास्ते से पटरी पार करते दिखाई दी। ट्रेन के चालक ने हॉर्न देकर सावधान करने की कोशिश की लेकिन ट्रॉली पहले से पटरी पर चढ़ चुकी थी। टक्कर ट्रेन के पिछले हिस्से से हुई जिससे ट्रॉली पलटकर किनारे जा गिरी और धान चारों तरफ फैल गया। लोग आवाज सुनकर दौड़े और मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

रेल संचालन सामान्य, लेकिन सुरक्षा पर उठे सवाल

टक्कर के बावजूद रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेनें अपने समय पर चलती रहीं। सूचना मिलते ही राजगीर जीआरपी की टीम पहुंची और स्थिति संभाली।

अवैध क्रॉसिंग बना खतरा, कार्रवाई शुरू

राजगीर जीआरपी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से इस अनधिकृत रास्ते से आवाजाही कर रहे थे। इसी अवैध क्रॉसिंग ने आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा लिया। उन्होंने कहा कि इस क्रॉसिंग को तुरंत बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी। साथ ही ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी हाल में रेलवे लाइन को अवैध तरीके से पार न करें।