हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर के कक्ष क्रमांक 04 आरक्षित वन में गड़ा धन की आशंका में अवैध खुदाई का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात लोगों ने आरक्षित स्थान पर 6 फुट गहरी खुदाई कर दी, जिसमें पुरातात्विक महत्व के कुछ पिलर आदि निकले हैं. खुदाई कर पिलरों को वहीं छोड़कर अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. मामले की सूचना पर वन विभाग ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई शुरु कर दी है.
प्रदेश से सरकार नाम की चीज ही गायब: पूर्व सीएम बघेल
वहीं इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश भर में कानून व्यवस्था किस हाल में है यह पेंड्रा में घटित घटना से समझा जा सकता है. संरक्षित सिरपुर में जेसीबी से खुदाई की जा रही है. कीमती मूर्तियों की चोरी हो रही है. सरकार नाम की चीज ही गायब हो गई है.
बता दें, सिरपुर का एक इलाके को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने संरक्षित रखा है. यहां उनके अनुमति के बिना किसी प्रकार की खुदाई नही की जा सकती है. लेकिन यहां गड़े धन की आशंका से किसी ने खुदाई कर दी. इस मामले को लेकर अब कार्रवाई की जा रही है.
मामले में वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि आरक्षित वन में कुछ अज्ञात लोगों ने खुदाई करवाई है. खुदाई मे पुरातात्विक महत्व की चीजें दिख रही हैं, इसलिए पुरातत्व विभाग को सूचना देकर आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खुदाई के मामले में कार्यवाही की जा रही है.
तस्करी की आशंका
उल्लेखनीय है कि सिरपुर के खुदाई मे तमाम बेशकीमती चीजें मिली हैं और तस्कर उनके तस्करी के फिराक में रहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गड़े धन के आड़ में कोई गिरोह न सक्रिय हो. बहरहाल जांच के बाद ही हकीकत सामने आयेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक