Raipur Railway Station: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे ने चंद महीने पहले ही स्टेशन डायरेक्टर (कमर्शियल) का एक नया पोस्ट बनाया. जिनका मुख्यतः काम रेलवे स्टेशन में बिक रहे खाद्य पदार्थ की क्वालिटी, अवैध वेंडिंग को रोकना है. लेकिन स्टेशन डायरेक्टर (कमर्शियल) को शायद अपने चेंबर बेहद प्रिय है. यही कारण है कि रायपुर रेलवे स्टेशन धडल्ले से अवैध खाद्य पदार्थ की बिक्री हो रही है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

 आलम ये है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे ने वेंडिंग के इतने कार्ड बना दिए है कि खुद रेलवे अधिकारियों को ही नहीं पता कि किस वेंडर को क्या बेचने के लिए कार्ड जारी किया गया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन की स्थिति ये है कि यहां अंडा बिरायनी, बिरानी और समोसा अवैध तरीके से वेंडिंग हो रहा है. यहां तक की इन पैकेट्स में ये तक नहीं लिखा गया गया कि वो खाद्य पदार्थ क्या है ? उसका क्या मूल्य है और उसे बनाने वाला वेंडर कौन है.

इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि रेलवे ने कभी ये जानने की भी कोशिश नहीं की कि ये बनता कहा है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम की जानकारी दिए जाने के बाद स्टेशन डायरेक्टर (कमर्शियल) अपने चेंबर से जांच करने तो निकले, लेकिन तब तक वेंडर नौ-दो-ग्याराह हो गए थे.  

भिंड-मुरैना के लोग रायपुर रेलवे स्टेशन में करते है अवैध वेंडिंग

रायपुर रेलवे स्टेशन में वर्तमान में जितनी भी अवैध वेंडिंग चल रही है वह सभी भिंड-मुरैना के लोगों द्वारा ही की जा रही है. इतना ही नहीं न कमर्शियल और न आरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी अवैध वेंडर्स के रेलवे स्टेशन में प्रवेश पर रोक लगा पा रहे है.

सभी तस्वीरें आज 10 अक्टूबर की.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-