कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश की पुलिस ने शुक्रवार को दो जिले में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पहला माला ग्वालियर जिले का और दूसरा भिंड जिले का है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने जिले में दो अलग अलग गांव में छापामारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुरानी छावनी इलाके के बीलपुरा गांव और हजीरा इलाके में छापामारी की गई। जहां पर कुछ लोग पैकिंग मशीन लगाकर जहरीली ओपी से अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। बीलपुरा की अवैध शराब की फैक्ट्री में भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला। लगभग 2 हजार क्वार्टर जहरीली ओपी से बनी देशी शराब एवं पैकिंग मशीन, 8 हजार खाली क्वार्टर, रैपर, सील, ढक्कन आदि सामग्री के साथ मौके से 5 लोगों को पकड़ा गया। इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा थाना हजीरा क्षेत्र में 20 लीटर जहरीली ओपी, 7 हजार खाली शराब के क्वाटर, रैपर, ढक्कन, लेथ मशीन द्वारा पैकिंग करने की सामग्री सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
सुनील शर्मा, भिंड। जिले के अकलोनी गांव में गोरमी थाना पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का रॉ मॅटेरियल जब्त किया है। राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के गृह गांव अकलोनी में एक बार फिर गोरमी थाना पुलिस को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने रात में अकलोनी गांव में संदीप भदोरिया के घर छापामारी की। यहां से 100 पेटी देशी शराब और चार ड्रम शराब बनाने का कच्चा मटेरियल ओपी, ढक्कन, रैपर, पैकिंग गत्ता जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
बता दें कि अकलोनी गांव में पहले भी दो बार शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ था। सूत्रों की माने तो अकलोनी गांव जिले का अवैध शराब का अड्डा बन चुका है। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने मामले का ख़ुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। छापामार के दौरान अंधेरा होने के कारण आरोपी संदीप और एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री से 100 पेटी देशी शराब, 800 लीटर ओपी, ढक्कन, खाली क्वार्टर, पैकिंग मशीन, रैपर, सील, 14 वाटर कैन सहित अन्य सामान जब्त किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक