मनोज उपाध्याय, मुरैना। आगामी समय में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और दीपावली, दशहरा जैसे त्यौहार भी हैं। जिसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकस हो गई है। और लगातार क्षेत्रों का दौरा कर अवैध काम करने वालों को गिरफ्तार कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान के अंदर पटाखे रखने वाले आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 5 लाख रुपए का अवैध ज्वलनशील विस्फोटक जब्त किये गए हैं। पूरा मामला कैलारस थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे रखे हुए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम बताई हुई जगह पर पहुंची। जैसे ही पुलिस पहुंची, घर के बाहर बैठा एक शख्स भागने की कोशिश करने लगा। घनी आबादी होने की वजह से वह अचानक गायब हो गया।
पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे के अंदर से 1 बोरा और 9 कार्टून अवैध पटाखे जब्त हुए। आंकलन करने पर मालूम हुआ कि बाजार में इनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
विस्फोटका पटाखों के विस्फोट होने से बचने के लिए मौके पर किसी प्रकार का कोई सुरक्षा उपकरण भी मौजूद नहीं था। पटाखों को रखने और विक्रय करने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस न मिलने पर आरोपी मकान मालिक पर धारा 5. विस्फोटक अधिनियम, 206 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।