आमोद कुमार/आरा, भोजपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोजपुर जिले में गंगा नदी के रास्ते की जा रही शराब तस्करी को मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने नाकाम कर दिया। इस दौरान एक नाव से करीब 12 लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर की गई। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई नाव से पकड़ी गई विदेशी शराब
सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब को गंगा नदी के जरिए भेजा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टॉक के पास गश्ती के दौरान एक संदिग्ध नाव की तलाशी ली।

उत्तर प्रदेश से पटना भेजी जा रही थी शराब

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह शराब उत्तर प्रदेश से नाव के जरिये पटना ले जाई जा रही थी। इस पूरे नेटवर्क में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में शामिल रही यह टीम

इस छापेमारी में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के साथ अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा
रवि कुमार मद्यनिषेध सिपाही सैप और होमगार्ड जवानों की टीम भी शामिल रही।

शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है अभियान

सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ मद्यनिषेध विभाग का अभियान लगातार जारी है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विभाग सतर्क है और भविष्य में भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई होती रहेगी।