संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। एटीआर क्षेत्र में आदिवासियों से मोटी रकम वसूलकर फर्जी वन अधिकार जारी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं, जो लंबे समय से वनांचल के भोलेभाले लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही वाकया एटीआर के कोर जोन अंतर्गत वनग्राम जकड़बांधा से सामने आया है, जहां पट्टाधारी अनीता पति श्रीराम टोप्पो को बिना आवेदन दिए ही उनके नाम पर चार एकड़ दो डिसमिल का वन अधिकार पट्टा जारी हो गया है. यह वन अधिकार पट्टा सोशल मीडियम में खूब वायरल हो रहा है.
वन अधिकार पट्टे को लेकर अनिता पति श्रीराम टोप्पो ने बताया कि विभाग में हमने आवेदन जमा नहीं किया है. ग्रामसुराज में भी हमारा आवेदन फार्म नहीं लिया गया था, जिसके बाद एक परिचित ने उनसे पच्चीस सौ रुपए खर्चा लेकर पट्टा जारी करवाकर हाथों-हाथ दिया गया था. हालांकि, उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर श्रीराम गोलमोल जवाब देने लगा. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वन अधिकार पट्टे को लेकर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है, इस मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी और अगर जानकारी सही पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने बताया कि तहसील कार्यालय से जिन लोगों को पट्टा जारी किया जाता है, उसकी सूची होती है, सूची के आधार पर सभी पट्टा धारकों के नाम मिलान किया जाएगा और जिन लोगों का नाम सूची में नहीं होगा तो वह निश्चित तौर पर फर्जी होगा. ऐसा होने पर उक्त व्यक्ति और फर्जी वन अधिकार पट्टा वितरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जंगलों में जीवन यापन करने वाले आदिवासी और गैर आदिवासियों को नियमानुसार वन अधिकार पट्टा वितरण किया जाने का प्रावधान है. जिसके आधार पर पट्टा प्राप्त किसान उक्त भूमि पर जीवन जीवन करने के लिए खेती करते है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा एटीआर क्षेत्र के वनग्रामों में फर्जी तरीके से वन अधिकार पट्टा बनाकर भोले-भाले आदिवासियों से मोटी रकम लेकर उन्हें वन अधिकार पट्टा दिया जा रहा है. जिस पट्टे में आधा दर्जन से अधिकारियों के सील और सिग्नेचर भी है. बहरहाल, देखना होगा कब तक इस पूरे मामले की जांच करते हुए फर्जी पट्टा जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें