Illegal Ganja Smuggling: बसना पुलिस ने ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे नाबालिग समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही, तस्करी में उपयोग की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया है.

बसना पुलिस के मुताबिक, पुलिस की आँखों में धुल झोंकने के लिए मुख्य आरोपी नरेश सुमन ने तस्करी के दौरान अपनी पत्नी उमा सुमन, एक अन्य युवती तेजस्वी माने और एक नाबालिग को साथ रखा था, जिससे पुलिस को उन पर शक न हो. लेकिन फिर भी वह पकड़ा गया.

दरअसल, थाना बसना पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग पर पलसापाली बेरियर की ओर रवाना हुआ था उसी दौरान I20 वाहन कार क्रमांक CG/04/MN/1416 का चालक पुलिस वाहन को देखकर हड़बड़ा गया और कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.

जब पुलिस ने आरोपी की कार की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें दो नग झोला और दो ट्राली बैग में रखा गया 40 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में तस्करी कर ले जाया जा रहा गांजा, चार नग अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल और तस्करी में उपयोग की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया है.

बसना पुलिस ने इस मामले में तेजस्वी माने पिता प्रवीण माने (उम्र 23 साल) निवासी वार्ड नंबर 17 गुढियारी, रायपुर, नरेश सुमन पिता हेमराज सुमन (उम्र 27 साल) निवासी वार्ड नंबर 35 नीलकंठ कालोनी अनता, जिला बारन (राजस्थान), उमा सुमन पति नरेश सुमन (उम्र 27 साल) निवासी वार्ड नंबर 35 नीलकंठ कालोनी अनता, जिला बारन (राजस्थान) और एक 16 साल के विधि से संघर्षरत् नाबालिग को गिरफ्तार किया है जो कि सत्तावर्की टेक नयापुरा जिला कोटा (राजस्थान) का रहने वाला है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेज दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक