संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. सागौन की अवैध कटाई के मामले में डीएफओ ने एक वनरक्षक को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला मुंगेली वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र का है. परिक्षेत्र के चचेड़ी बीट में शनिवार को सागौन के 14 नग गोला को नदी के रास्ते बहाकर तस्करी की जा रही थी. जिसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा 14 नग लकड़ी जब्त किया गया.

अवैध कटाई की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशन के बाद इस मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया और डीएफओ रमेश चंद्र दुग्गा ने लापरवाही बरतने वाले वनरक्षक निलेश कुमार सोनवानी को निलंबित कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में एसडीओ चूड़ामणी सिंह का कहना है कि गांव के ही 6 संदिग्ध आरोपी हैं, जिनके द्वारा तस्करी की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी आरोपियों की अभी पतासाजी की जा रही है.