शेख आलम, धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस ने मिट्टी तेल के अवैध कारोबार का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक ढाबा में छापामार कार्रवाई कर 10 ड्रम मिट्टी तेल को जब्त किया. मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है. पुलिस को ढाबा से मिट्टी के तेल के कालाबाजारी की सूचना मिल रही था. मुखबीर की सूचना के बाद एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिसरिंगा गांव स्थित बंजारा ढाबा में दबिश दी और वहां मौजूद 10 ड्रम जिसमें 2 हजार लीटर अवैध मिट्टी तेल के साथ आरोपी विजय साव को गिरफ्तार किया.
बता दें धरमजयगढ़ क्षेत्र में मिट्टी तेल की कालाबाजारी का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ढाबाओं में मिट्टी तेल की काला बाजारी का मामला सामने आ चुका है जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस कार्यवाई भी करते रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि ढाबा संचालकों के पास इतनी भारी तादाद में आखिर मिट्टी तेल आ कहाँ से रहा है ?