लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होली और पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में बाहर से भारी मात्रा में वैध शराब आ रही है. शराब की तस्करी और जमाखोरी का सिलसिला तेज हो चला है. यहां पड़ोसी राज्य हरियाणा से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. इससे आबकारी और पुलिस विभाग के पसीने छूट रहे हैं.

हरियाणा में एक्साइज ड्यूटी कम होने की वजह से उत्तर प्रदेश के मुकाबले वहां अंग्रेजी शराब 25 से 30 प्रतिशत सस्ती है. इसलिए होली और पंचायत चुनाव में होने वाली खपत को हरियाणा की इस सस्ती अंग्रेजी शराब से पूरा करने की जुगत में तस्कर जुट गए हैं. मेरठ आबकारी की प्रवर्तन इकाई ने बागपत ईस्टर्न पेरीफेरल पर एक टाटा एस गोल्ड नम्बर एचआर 69 डी 9816 वाहन से हरियाणा निर्मित 115 पेटी विदेशी मदिरा जब्त की. अभियुक्त राज पाल पुत्र सूबे सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें – मेरठ: डिग्री कालेज में बन रही थी शराब, शिक्षा के मंदिर को बना दिया दारू का अड्डा

वहीं बदायूं की आबकारी टीम ने पुलिस के सहयोग से ट्रक संख्या एचआर 68 – 9328 से हरियाणा निर्मित 1158 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की है. गाड़ी पर कोई कागजात नहीं था. चालक सहित कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम और आई पी सी की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा गया. इस प्रकार लगातार शराब तस्करी हो रही है. इस पर आबकारी विभाग भी धर-पकड़ कर रहा है.