कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। फोरलेन हाइवे के पास बने एक निजी मकान में चल रही इस फैक्ट्री से 25 हजार लीटर शराब और सैकड़ों पेटियां बरामद की गई हैं।
दरअसल, कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की। घाटीगांव इलाके में एक निजी घर में विदेशी और देशी दोनों तरह की शराब बनाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में भरी हुई 429 पेटियां शराब बरामद की गईं। इनमें रॉयल चैलेंज की 61 पेटियां और पॉवर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर सिरप मामले में बड़ा एक्शनः ड्रग इंस्पेक्टर अनूभूति शर्मा निलंबित, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई
ब्रांड के नाम से तैयार की जा रही थी नकली शराब
इसी के साथ शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया है कि सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांडों के नाम से नकली शराब तैयार की जा रही थी।
लगातार जारी रहेगा अभियान
आपको बता दें कि आबकारी विभाग के मुताबिक बरामद शराब से लगभग 5500 पेटियां तैयार की जा सकती थीं। विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

